चैम्प स्कवायर का NTSE STAGE-2 में शानदार प्रदर्शन
चैम्प स्क्वायर के रिशव कुमार सिंह को NTSE स्टेज 2 में सफलता मिली। रिशव ने अपनी सफलता का श्रेय चैम्प स्क्वायर के अध्यापकों को देते हुए कहा कि वो संस्था को जितना धन्यवाद दे वो कम है क्योंकि इस करोना काल में संस्था ने हर संभव प्रयास किया कि वो अपनी लक्ष्य को प्राप्त करे। NTSE के लिए स्पेशल क्लासेज और रिविजन कराया गया। विशेष रुप से रिशव ने चैम्प स्क्वायर के टेस्ट सीरीज की सराहना की। रिशव अभी चैम्प स्क्वायर के साथ अगले 3 वर्ष के लिए आई.आई.टी. जेईई की तैयारी कर रहे है और वो यहाँ के पढ़ाई से काफी प्रभावित है। NTSE के रिजल्ट के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। उनका मानना है कि वो संस्था के मार्गदर्शन में आईआईटी जेईई में भी अपने माता पिता और राँची को गौरांवित करेगें।
रिशव ने अपने स्कूल डी.ए.भी. हेहल को भी सहराया।
वो अपने शानदार प्रर्शन के लिए वो ईश्वर और चैम्प स्क्वायर, अपने माता-पिता और अपने स्कूल को धन्यवाद है। चैम्प स्कवायर एक ऐसा संस्थान है जो विगत 5-6 सालो से लगातार अच्छा रिजल्ट देने वाली संस्थान के रुप में उभरा है। ये संस्थान अपने टीचिंग क्वालिटी एवं बेहतरीन सिस्टम के लिए जाना जाता है।